IGM Kolkata Recruitment 2024 – ITI पास के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका

IGM Kolkata Recruitment 2024: क्या आप भी India Government Mint (IGM), Kolkata में Engraver, Junior Technician,  और Laboratory Assistant के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। तो आप सभी को बता दे की कुल मिलाकर 9 पदों पर भर्ती है। तो विज्ञापन जारी कर दिया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च 2024 से 22 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

तो यदि आप भी India Government Mint (IGM), Kolkata के तहत निकाली गई इस भर्ती पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी को बताएं हैं। दिए गए सभी जानकारी की सहायता से आप सभी बेहद ही आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IGM Kolkata Recruitment 2024
IGM Kolkata Recruitment 2024

Important Dates –

इंडिया गवर्नमेंट मिनट के तहत निकल गए इन पदों पर भर्ती में आवेदन करने के लिए यदि महत्वपूर्ण तिथि की बात करें तो आप सभी अवाद को को बता दे की आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2024 से शुरू कर दी जाएगी और आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

EventsDates
Starting Date to Apply Online & Fee Payment23/03/2024
Closing Date to Apply Online & Fee Payment22/04/2024
Online Exam DateJune 2024 -July 2024 (Tentative)

Age Limitation –

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भारती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को बता दो कि आवेदक का न्यूनतम आयु 18 वर्ष वही अधिकतम आयु 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है। सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दिया जाएगा जिससे जुड़ी अधिक जानकारी विज्ञापन में उपलब्ध कराया गया है।

Name Of Posts Age Limit (As on 22/04/2024)
Engraver (Metal Works)18 years to 28 years.
Jr. Technician (Burnisher)18 years to 25 years
Lab Assistant18 years to 25 years

Application Fee –

इन पदों पर भर्ती में आवेदन करने के लिए यदि आवेदन शुल्क की बात की जाए तो GEN/OBC और EWS वर्ग के आवेगा को ₹600 तथा SC/ST/PwBD पर के आवेदक को ₹200 ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा।

CategoryApply Fee
SC/ ST/ PwBD CandidatesRs.200/-
All Other Category CandidatesRs.600/-
Payment ModeOnline

Required Documents –

इंडिया गवर्नमेंट मिंट की इन पदों पर भर्ती में आवेदन करने के लिए आप सभी अपने पास पहले से कुछ आवश्यक दस्तावेजों को सुरक्षित रखेंगे जिसकी सहायता से आप सभी इसमें आवेदन कर सकते हैं –

  • Valid & Active Email Id
  • Mobile No.
  • All Educational Qualification Certificates with Marks sheet
  • Age Proof
  • Photograph
  • Signature
  • Left thumb Impression
  • A Hand written declaration
  • Id & Address Proof
  • Caste /Category / PH/ Domicile / EXSM/ EWS / NOC (if applicable)

Selection Process –

  • Online Written Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

IGM Kolkata Recruitment 2024 Exam Center List?

  1. Kolkata
  2. Delhi
  3. Mumbai
  4. Hyderabad

How to apply for IGM Kolkata Recruitment 2024?

इंडिया गवर्नमेंट मिंट की ओर से निकल गई इन पदों पर भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप सभी नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप सभी को इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपके करियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने IGM Kolkata Recruitment 2024 – Notification का लिंक दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप सभी Registration की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको User ID और Password प्राप्त हो जाएगा जिसकी सहायता से आप पोर्टल में लोगों करेंगे।
  • लोगों होने के बाद आप आवश्यक जानकारी को Application Form में भरेंगे।
  • Required Documents को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
  • ऑनलाइन के माध्यम से Application fee भुगतान करेंगे।
  • अंत में फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देंगे और अपना रसीद प्राप्त कर लेंगे।

Leave a Comment