PM SURAJ Portal (pmsuraj.dosje.gov.in) Official Website – Registration, Login

PM SURAJ Portal: PM Modi announce launch of PM-SURAJ national portal on 13.03.2024

Details

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 470 जिले के पिछले वर्ग के लगभग 3 लाख लोगों के साथ एक लाख बैठक आयोजित किया। जिसके बाद उन्होंने 13 मार्च 2024 को सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार और कई अन्य सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में उन्होंने PM-SURAJ National Portal (Pradhan Mantri Samajik Utthan and Rozgar Adharit Jankalyan) की घोषणा की है।

PM SURAJ PORTAL सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय के तहत एक आधिकारिक वेबसाइट है, जो पिछले वर्ग के लोगों को कम ब्याज दरों पर ऋण की सहायता प्रदान करती है। इस योजना के साथ-साथ उन्होंने NAMASTE scheme (National Action for Mechanised Sanitation Ecosystem) के तहत “सफाई मित्रों” को Ayushman Health cards और PPE Kits वितरण करने की भी घोषणा की है।

Main highlights about PM-Suraj portal

योजना का नाम प्रधानमंत्री सुराज योजना
कब शुरू हुआ?13 मार्च 2024
किसने शुरू किया?देश के प्रधानमंत्री ने
उद्देश्य1 लाख उद्यमियों को ऋण देना
लाभार्थी SC, ST, OBC & सफाई कर्मचारी
वर्ष 2024
पोर्टल कब लॉन्च होगा लॉन्च हो गया है।
आवेदन का प्रकार Online
आधिकारिक वेबसाईट pmsuraj.dosje.gov.in

Eligibility

प्रधानमंत्री सुराज पोर्टल 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता की पूर्ति करनी होगी –

  1. आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  2. किसी अन्य सरकारी ऋण योजना के लिए आवेदन किया नहीं होना चाहिए।
  3. आवेदक इन तीनों में से किसी एक वर्ग का होना चाहिए –
    • SC
    • ST
    • OBC
    • Safai Karmi

Benefits

  • पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से वर्तमान में पूरे 470 जिले के कुल 3 युवाओं को इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है,
  • योजना के तहत पूरे 1 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में पूरा 720 करोड़ रूपया की राशि जमा की जाएगी।
  • पीएम सूरज योजना के तहत अन्य स्कीम का भी संचालन किया जा रहा है जैसे की –  NAMASTE, VCF-SC,VCF-BC, ASIIM  आदि।
  • पीएम स्वराज योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों पिछले वर्गों और स्वतंत्रता सेनानियों को खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य है लोगों तक ऋण देकर उनका सतत और सर्वांगिक विकास सुनिश्चित करना

Required Document

पीएम सूरज पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार से है –

  • ID Proof – Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card etc.
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • चालू मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल आईडी (Email ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • सिग्नेचर (Signature) तथा
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

Registration Process

Step 1 – पीएम सूरज पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट sbms.ncog.gov.in पर जाएं।

PM SURAJ Portal (1)

Step 2 – Home Page पर आने के बाद Sign Up के विकल्प पर क्लिक करें।

PM SURAJ Portal

Step 3 – अब आपके सामने Sign Up Form खुलेगा जिसमें आप आवश्यक जानकारी को दर्ज करेंगे।

PM SURAJ Portal
PM SURAJ Portal

Step 4 – इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP प्राप्त होगा जिससे दर्ज करके सबमिट करेंगे।

PM SURAJ Portal

Step 5 – अपने User Name, Password और Captcha Code से पोर्टल में Login करेंगे।

PM SURAJ Portal
PM SURAJ Portal

Step 6 – Login होने के बाद Application Form (Personal Details, Bank Details, Document Upload) को ध्यानपूर्वक सही-सही भरेंगे।

Step 7 – सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।

Step 8 – अंत में फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देंगे और अपना रसीद प्राप्त कर लेंगे।

Frequently Asked Question

पीएम सूरज नेशनल पोर्टल क्या है?

PM-SURAJ का मतलब है ‘प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधार जनकल्याण’। यह हाशिए पर रहने वाले समुदायों के छोटे उद्यमियों को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रीय पोर्टल है

पीएम सूरज पोर्टल लांच कब हुआ?

PM Suraj Portal” की शुरुआत 13 मार्च 2024 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया।

PM SURAJ Full Form

PM SURAJ का full form Pradhan Mantri Samajik Utthan and Rozgar Adharit Jankalyan.

For your kind information I want to say that this is not official website of PM SURAJ National Portal, this website is only made for give you all the information related to PM SURAJ Scheme. [[आपकी जानकारी के लिए मैं कहना चाहता हूं कि यह पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है, यह वेबसाइट केवल आपको पीएम सूरज योजना से संबंधित सभी जानकारी देने के लिए बनाई गई है।]

Keywords – PM SURAJ PORTAL, PM Suraj Portal, pmsurajportal, pmsurajyojana, PM SURAJ Yojana, PM Suraj National Portal, PM Suraj Registration, पीएम सूरज पोर्टल, पीएम सूरज योजना, प्रधानमंत्री सूरज योजना, PM SURAJ registration, PM Surya Apply Online, Official Website Of PM SURAJ Portal, pm suraj yojana, pm suraj ghar portal.